पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंविदिशा में बेतवा नदी पर मंगल आरती को 5001 दिन पूरे होने पर महाआरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाआरती की गई, जिसमें जिले के साधु संत, समाजसेवी और जनप्रितिनिधि भी शामिल हुए।
विदिशा में मां वैत्रवती गंगा मंगल आरती सेवा समिति के बैनर तले 100वीं महागंगा आरती का आयोजन किया गया। इस महाआरती में जिले भर से कई संत, समाजसेवी और जनप्रितिनिधि भी शामिल हुए। भजन गायक पंडित मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि जीवनदायनी बेतवा नदी को मध्यप्रदेश की गंगा कहा जाता है, विदिशा में पीने के पानी और सिंचाई की जरूरत बेतबा नदी पूरी करती है। बेतवा को साफ- सुथरी रखने के उद्वेश्य से 22 जुलाई 2009 अमावस्या के मौके पर बड़वाला घाट से आरती शुरू की गई थी। गंगा आरती के 5001 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महाआरती की गई है।
इस मौके पर भजन- संध्या का दौर चलता रहा। कार्यक्रम में परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी, भाजपा नेता संदीप डोंगर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.