पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

खदान की मिट्टी धंसने से फंसे दो युवक:बेतवा नदी किनारे हुआ हादसा; एक की मौके पर मौत, एक घायल

गंजबासौदा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ग्राम पंचायत खरथरी और सिरावदा में बेतवा नदी के किनारे से मिट्टी की खुदाई करते समय दो युवक खदान में मिट्टी धंसने से दुर्घटना ग्रस्त हो गए। दरअसल, पिछले कई दिनों से प्रशासन की नाक के नीचे बेतवा नदी किनारे से मिट्टी की खुदाई की जा रही है। मिट्टी की खुदाई के कारण बेतवा नदी में जगह-जगह खदाने बन गई हैं।

शुक्रवार दोपहर के समय खदान से मिट्टी भरने के बाद खदान की मिट्टी धंस गई, जिसमें दो युवक फंस गए। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, शुक्रवार दोपहर वार्ड 8 बेदनखेड़ी निवासी मनीष मालवीय और घनश्याम अहिरवार खदान से मिट्टी भरने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों युवक खदान के किनारे बैठकर खाना खाने लगी तभी मिट्टी धंस गई और दोनों युवक मिट्टी में दब गए।

दुघर्टना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासन और पुलिस पहुंची। एक युवक घनश्याम अहिरवार को मिट्टी में से निकाल लिया गया है। घनश्याम को एंबुलेंस की मदद से राजीव गांधी सिविल हॉस्पिटल लाया। जहां प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरे युवक मनीष मालवीय की इस घटना में मौके पर ही मौत हो गई है।