पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंशहर के वार्ड क्रमांक 8 नया बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित देसी-विदेशी अंग्रेजी शराब की दुकान को हटाने के लिए रहवासियों द्वारा शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान चौराहे के चारों मार्गों पर लंबा जाम लग गया। एक घंटे तक वाहन जस के तस खड़े रहे।
इंतजामियां कमेटी मस्जिद ए आयशा, श्री महाराणा प्रताप राजपूत समिति एवं क्षेत्रीय रहवासियों ने नारेबाजी करते हुए शराब की दुकान को हटाए जाने की मांग की। रहवासी अमान सिंह राजपूत ने बताया कि शराब की दुकान होने से इस क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। दिन हो या रात शराबियों का जमावड़ा रहता है इसके चलते रहवासियों का यहां रहना मुश्किल हो गया है, असुरक्षित माहौल में महिलाएं एवं बच्चियां भयभीत रहती हैं।
प्रदर्शन की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिलने के बाद नायब तहसीलदार दिनकर चतुर्वेदी एवं नायब तहसीलदार दौजीराम अहिरवार मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि शराब की दुकान से लगी हुई मस्जिद है,जो धार्मिक दृष्टिकोण से भी अच्छा नहीं है। नई शराब नीति के तहत उक्त शराब की दुकान को हटाना चाहिए। अधिकारियों ने मौके पर मस्जिद और शराब की दुकान का मुआयना किया और आश्वासन दिया कि आपकी मांग वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी। 2 दिन के अंदर दुकान का विस्थापन कर दिया जाएगा। उक्त आश्वासन के उपरांत प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन खत्म किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.