पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

महाराणा प्रताप चौक के समीप है शराब दुकान:शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर नए बस स्टैंड पर नागरिकों ने किया चक्काजाम

गंजबासौदा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शराब दुकान हटाने को लेकर चक्काजाम करते हुए नागरिक। - Money Bhaskar
शराब दुकान हटाने को लेकर चक्काजाम करते हुए नागरिक।

नए बस स्टैंड पर महाराणा प्रताप चौक के समीप से शराब की दुकान हटाए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को नागरिक और दुकानदारों ने जमकर नारेबाजी की। हाथ में स्लोगन की पट्टी लेकर प्रदर्शन किया और चक्काजाम कर दिया। इतना ही नहीं धरने पर बैठ गए।

शराब की दुकान हटाए जाने की मांग को लेकर पूर्व में नागरिकों ने एसडीएम से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को ज्ञापन सौंपा था। उसमें स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि शराब की दुकान 31 मार्च तक नहीं हटाई गई तो वे उस दुकान पर तालाबंदी कर देंगे और किसी भी हालत में इस क्षेत्र में देसी और विदेशी शराब की दुकान नहीं चलने देंगे।

शराब ठेके का आखिरी दिन होने के कारण नागरिकों ने दुकान हटाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। असामाजिक तत्वों का जमघट रहने से आपराधिक वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है। आसपास कई गार्डन हैं। इन गार्डनों में सामाजिक समारोह के दौरान आने वाले महिलाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। स्कूली छात्राएं भी आने, जाने में दिक्कत महसूस करती हैं।

क्षेत्र के दुकानदारों ने पहले ही फैसला कर लिया है। किसी भी हालत में शराब दुकान को कोई भी भवन किराए पर नहीं देगा। जिस भवन में दुकान संचालित हो रही है। उसने भी अगले ठेकेदार को भवन किराए से देने के लिए इंकार कर दिया है। उसका कहना है अनुबंध के 1 दिन बाद भी वह दुकान नहीं चलने देगा। उस पर ताला डाल देगा। चक्का जाम के कारण घंटों तक वाहन नहीं चल पाए।