पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Mp
  • Umaria
  • Women Played Cricket With Passion And Passion, Rani Avantibai Team Defeated Veerangana Laxmibai Pink Team By Five Wickets

आनंद उत्सव:उमरिया में महिलाओं ने जोश और जूनून के साथ खेला क्रिकेट, रानी आवंतीबाई टीम ने वीरांगना लक्ष्मीबाई पिंक टीम को पांच विकेट से हराया

उमरियाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

उमरिया जिले में आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को स्टेडियम ग्राउंड पर महिलाओं ने क्रिकेट मैच खेला। यह मैच वीरांगना लक्ष्मीबाई पिंक टीम और रानी अवंतीबाई टीम के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, उनकी पत्नी रुचि श्रीवास्तव ने मैच खेल कर किया।

मैच से पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि।
मैच से पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि।

अतिथियों द्वारा खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर सिक्का उछाल कर टॉस किया। वीरांगना लक्ष्मी बाई पिंक टीम ने बैटिंग करने का फैसला किया। रानी अवंतीबाई की टीम ने बॉलिंग की। रोमांचक मुकाबले को रानी आवंतीबाई टीम ने इस मैच को पांच विकेट से जीत लिया।

मैच के दौरान शॉट मारने का प्रयास करती खिलाड़ी।
मैच के दौरान शॉट मारने का प्रयास करती खिलाड़ी।

वीरांगना लक्ष्मीबाई पिंक टीम कंचन तिवारी कप्तान, अरुणा विश्वकर्मा उप कप्तान रहीं। रानी अवंतीबाई टीम से कप्तान कपुरिया विशवकर्मा कप्तान, प्रिया विश्वकर्मा उप कप्तान रहीं। जिन्होंने पूरे जोश एवं जुनून के साथ मैच को खेला। मैच के दौरान कई महिला खिलाड़ियों ने चौके एवं छक्के भी लगाए। मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उप विजेता टीम को सम्मानित किया। मैच में अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।