पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

उमरिया में घर का छप्पर गिरा:मां-बेटी की मौत, देर रात हुआ हादसा, कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे

उमरियाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना के धनवाही गांव में सोमवार शाम को मकान छप्पर गिर जाने से मां और बेटी की मौत हो गई। बताया गया कि धनवाही गांव के सुखलाल पिता मलहु बैगा के मकान का छप्पर अचानक गिर गया।

छप्पर में दबकर मां ननकी बाई उम्र 32 वर्ष और उसकी 7 साल की मासूम बेटी विद्या बाई की मौत हो गई। वहीं 2 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मौके पर पुलिस और राजस्व के अधिकारी भी पहुंचे और कार्रवाई की।

वहीं ग्रामीणों की माने तो घर के पास ही कोयले की खदान है। जिसमें हैवी ब्लास्टिंग होती है और उसके कारण मकान कमजोर हो गए हैं और घर गिरने का डर बना रहता है।