पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में लगी आग:देर रात भारी मशक्कत के बाद पाया काबू, 50 हेक्टेयर जल गया जंगल

उमरियाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में एक बार फिर आग लग गई। ताला परिक्षेत्र के दमना बीट के पहाड़ी में आग लग गई है।

आग लगने की सूचना के बाद सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। पहाड़ी में आग बुझाने में भारी मशक्कत का हुई। देर रात आग पर काबू पा लिया गया। सर्चिंग के लिए आसपास के क्षेत्रों में से कर्मचारियों को बुलाया गया। क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बीएस अन्नागिरी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया है। लगभग 50 हेक्टेयर का जंगल जल गया। टीमें लगातार सर्चिंग कर रही हैं।