पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंउमरिया में लगातार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की कार्रवाई हो रही है। शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की एक और कार्रवाई हुई। जिसके बाद आठ लाख अस्सी हजार रुपए की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त किया गया।
बता दें कि गुरुवार को नगरीय क्षेत्र के छटन कैंप के खसरा नंबर 1471 रकबा 0.652 हे0 जो शासकीय नजूल भूमि है। उसके कुछ हिस्से में लगभग 340 वर्ग फुट पर अतिक्रमणकर्ता जाफर खान वल्द सरदार खान और अफसर खान वल्द सरदार खान के विरुद्ध बेदखली आदेश किया गया था।
लेकिन दोनों अतिक्रमण कर्ताओं के ओर से समय में स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिस पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव स्वयं मौके पर पहुंचे और तहसीलदार नजूल, पुलिस और नगर पालिका विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.