पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंफिल्मों में पुलिस घटना के बाद ही पहुंचती है, लेकिन आज उज्जैन पुलिस ने एटीएम लुटने से पहले ही पांच आरोपियों को पकड़ लिया। इनके पास से पिस्टल, चाकू, जिंदा कारतूस व सरिये भी बरामद किये हैं। पुलिस ने चंद मिनटों में ही सजगता दिखाकर बड़ी घटना होने से बचा ली।
दरअसल मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे चिमनगंज मंडी पुलिस को मुखबिर ने बताया कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के सामने लगे बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से रुपए लूटने की फिराक में बदमाश घूम रहे हैं। एएसपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि तत्काल एक्शन में आई पुलिस ने दो टीमें बनाईं और मौके पर रवाना किया।
वहां पांच व्यक्ति बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में तोड़फोड़ व लूट के इरादे से घूम रहे थे। सभी के पास हथियार थे। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची बदमाशों ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने भागकर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल जिंदा राउंड के, एक चाकू, व तीन लोहे के सरिये जब्त किए। सभी आरोिपयों पर धारा 399, 402 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.