पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसिंगरौली जिला न्यायालय में स्वीपर, वाहन चालक व भृत्य के 11 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। 11 पद के लिए 1500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सरकारी नौकरी की चाह और बेरोजगारी का आलम यह है कि नौकरी की पात्रता 8 वीं पास है, लेकिन आईटीआई, पीजीडीसीए, बीए, बीएससी और पोस्ट ग्रेजुएट भी कतार में लगे हैं। पद कम हैं, इसलिए अभ्यर्थियों को भी उम्मीद नहीं है कि नौकरी मिल जाएगी, बावजूद साक्षात्कार कर लिए पंक्ति में खड़े हैं। महिलाएं भी बड़ी संख्या में इंटरव्यू देने के लिए आई हुई हैं।
जिला सत्र न्यायालय सिंगरौली बैढन में दो दिन से बेरोजगारों का मजमा लगा है। यह भर्ती प्रक्रिया रविवार शाम तक चेलेगी। पहले दिन करीब 700 आवेदक पहुंचे थे, शेष आज आएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.