पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सीधी में छुहिया घाटी पर हादसा:दो ट्रक आमने-सामने टकराए, 2 लोग हुए गंभीर घायल, ड्राइवर का पैर भी कटा

सीधीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सीधी जिले के बघवार स्थिति छुहिया घाटी इन दिनों हादसे का गण बनती हुई नजर आ रही है। घाटी में लगातार हादसे हो रहे हैं। वहीं रफ्तार के कहर की वजह से आज फिर से दो ट्रक आमने-सामने से टकरा गए।

टक्कर इतनी भयावह थी कि एक ट्रक ही नहीं बल्कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। जिनमें से दोनों ड्राइवर को गंभीर रूप से चोट आई है। साथ ही दोनों ड्राइवरों में से एक ड्राइवर का पैर भी मौके पर ही कट गया।

गोविंदगढ़ थाना और पिपराव चौकी से मिली जानकारी के अनुसार रीवा की तरफ से सीधी आ रहा ट्रक वा सीधी की तरफ से रीवा जा रहा ट्रक अचानक घाटी में टकरा गए। जहां से दोनों में सवार दो लोग घायल हो गए।

फिलहाल पूरे मामले को देखते हुए मौके पर दोनों जिलों की पुलिस पहुंच गई है व मामले की जांच में जुट गई है तथा घायल को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया है।

पैर कटने वाले शख्स का नाम महेंद्र है, जो रीवा के रास्ते सीधी होते हुए सिंगरौली ट्रक में जा रहा था।