पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Mp
  • Sidhi
  • Beneficiaries Said 6 Kg Moong Dal Is Being Available Instead Of 10, The Officer Said Will Take Action If Complaint Is Received

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में अनियमितता:हितग्राहियों ने कहा- 10 की जगह मिल रही 6 किलो मूंग दाल, अधिकारी बोले- शिकायत मिलेगी तो कर देंगे कार्रवाई

सीधीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत सीधी जिले में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। योजना के हितग्राहियों का कहना है कि कोटेदार हमें 10 किलो मूंग दाल देता है, लेकिन घर जाकर इसकी तुलाई करते है, तो यह 6 किलो 600 ग्राम रह जाता है। हितग्राहियों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार ने तोल कांटे में गड़बड़ी की है। वहीं इस मामले में खाद्य अधिकारी का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करेंगे। अभी शिकायत नहीं मिली।

मामला सीधी जिले के अंतर्गत ग्राम रामगढ़ का है। जहां पर जरूरतमंद स्कूली बच्चों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत निशुल्क 10 और 15 किलो मूंग दाल मिलना तय है। यहां मूंग की दाल लेने आए ग्रामीणों का कहना है कि हमें लगभग 4 किलो दाल कम मिल रही है। 10 किलो की जगह 6 किलो 600 ग्राम ही दाल मिल रही है।

हमें 6 किलो दाल दे रहा कोटेदार- हितग्राही

हितग्राही मीरा बहेलिया का कहना है कि हमें 10 किलो मूंग दाल मिलनी चाहिए, लेकिन हमें 6.600 किलो ही दाल मिल रही है। सब मिलकर हमारे खाने पर चपत लगा रहे हैं। हमें पूरा राशन नहीं दे रहे।

शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई

इस संबंध में खाद्य अधिकारी आशुतोष तिवारी से जानकारी लेनी चाही तो उनका कहना है कि कोई शिकायत करेगा तो हम कार्रवाई करेंगे। बिना शिकायत हम ऐसे कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। इधर, रामगढ़ के कोटेदार राजेश कुमार तिवारी का कहना है कि हमारा कांटा बिल्कुल सही है। हम यहां से पूरा दस किलो तौल कर देते है।

तोल में सिर्फ 6.600 ग्राम दाल का वजन।
तोल में सिर्फ 6.600 ग्राम दाल का वजन।
बच्चों का अंगूठा लगाकर मिल रही मूंग।
बच्चों का अंगूठा लगाकर मिल रही मूंग।