पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

श्री झूलेलाल जयंती व चेटीचंड महोत्सव:शुजालपुर में भगवा पताका लहराते हुए निकाली वाहन रैली, शाम को शोभायात्रा में झूमे श्रद्धालु

शुजालपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शुजालपुर में गुरुवार को पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा वरुण देव अवतार भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड के रूप में मनाया। इसमें कई आयोजन किए जा रहे हैं। सुबह वाहन रैली निकाली। भजन-कीर्तन हुए। दोपहर में महाप्रसादी भंडारा शुरू हुआ है। शाम को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली गई।

यात्रा शाम 6 बजे से बृज नगर स्थित झूलेलाल मंदिर से शुरू हुई। शोभायात्रा में सिंधी गीतों पर समाजजन झूमते-नाचते चल रहे हैं। शोभायात्रा ब्रज नगर चौराहा मंडी बस स्टैंड, पुलिस चौकी चौराहा, एमजी रोड, टेंपो चौराहा, रोकड़िया हनुमान मंदिर चौक, इंदिरा चौक, एटीएम चौक होकर जैन मंदिर मार्ग से श्रीनगर होते हुए सिंधी धर्मशाला अंबिका नगर कॉलोनी पहुंचेगी।

कई जगह किया स्वागत

शोभायात्रा का भाजपा नगर मंडल द्वारा बस स्टैंड के समीप स्वागत किया गया। अन्य समाजजनों द्वारा भी शोभायात्रा में शामिल लोगों को स्वल्पहार कराने के साथ ही भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर तथा पूज्य बहीराणा साहब की ज्योत पर पूजा अर्चना कर स्वागत किया जा रहा है।

सुबह में निकाली वाहन रैली

इससे पहले चेटीचंड महोत्सव के तहत सुबह से ही ब्रजनगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर सिंधी समाजजनों की भीड़ रही। सुबह 10:30 बजे मंदिर परिसर से हाथों में भगवा पताका लिए वाहन पर सवार होकर निकले सैकड़ों सिंधी युवक-युवतियों ने शहर में वाहन रैली निकालकर समा बांधा। शहरवासियों को नववर्ष की शुभकामना देने के साथ ही सिंधी गीतों पर झूमते गाते निकले। यात्रा का मंडी व सिटी के प्रमुख मार्गों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।

दोपहर में कराया भंडारा

11:30 बजे से झूलेलाल मंदिर पर कीर्तन का आयोजन हुआ। दोपहर 2 बजे से अंबिका नगर स्थित संत श्री हिरदाराम साहिब सिंधी धर्मशाला परिसर में महा प्रसादी भंडारे का आयोजन शुरू हुआ, जिसमें सभी समाज के लोगों ने महाप्रसादी का लाभ लिया।