पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

चलती ट्रेन में चाकूबाजी और लूट:जबलपुर के परिवार को चाकू की नोक पर लूटा, शुजालपुर और अकोदिया के बीच वारदात

शुजालपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शुजालपुर और अकोदिया रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन में यात्रियों से लूट का मामला सामने आया है। ट्रेन में जबलपुर निवासी एक परिवार को चाकू की नोक पर 4 युवकों के गिरोह ने निशाना बनाया है। सुबह करीब 4 बजे हुई इस घटना में रुपए छीनने के बाद एक युवक ने जबलपुर निवासी यात्री के मुंह पर चाकू मारकर उसे गंभीर घायल कर दिया। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पटवारी की परीक्षा देने आ रही थी महिला

जबलपुर के रांझी इलाके के निवासी गोपाल पिता केशव प्रसाद चौधरी 23‌ मार्च को अपनी पत्नी प्रीति चौधरी को उज्जैन में पटवारी की परीक्षा दिलाने परिवार के साथ लाए थे। बच्चे छोटे थे, इसलिए परिवार की दो अन्य महिलाओं को भी साथ लेकर उज्जैन पहुंचे। वापसी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 2:30 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन से जबलपुर सोमनाथ यात्री ट्रेन में सबसे पीछे गार्ड के पास वाले जनरल कोच में सवार हुए।

जगह नहीं मिलने पर 3 महिला, 1 पुरुष और 2 बच्चों का यह परिवार बर्थ के बीच खाली जगह में लेट गया। कालीसिंध रेलवे स्टेशन के आसपास रात 4 बजे जनरल रेलवे कोच में चार युवक सवार हुए और अकोदिया आने से पहले इनमें से एक युवक ने चाकू की नोक पर 2 बर्थ के बीच खाली जगह में सो रहे गोपाल चौधरी के जेब में हाथ डालकर रखें सभी रुपए निकाल लिए।

10 मिनट तक कोच में किया हंगामा

युवक ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। करीब 10 मिनट तक कोच में हंगामा मचा रहा। चाकू से गोपाल के मुंह और नाक पर वार कर आरोपी युवक ने उसे लहूलुहान कर दिया। खून बहता देख अन्य यात्रियों ने मदद के लिए बीच बचाव करना चाहा, लेकिन चाकू लहरा कर उन्हें भी चुप करा दिया। परिवार की दो महिलाओं ने मारपीट कर रहे युवक को उसके साथियों के पैर पकड़ कर मिन्नत की।

परिवार के पास घर जाने के पैसे नहीं

आरोपी अकोदीया रेलवे स्टेशन पर सुबह 4.19 बजे करीब ट्रेन से उतर कर भाग गए। शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 4.33 बजे ट्रेन के गार्ड व टिकट चेकर को सूचना देने के बाद घायल युवक को स्टेशन पर ही प्राथमिक उपचार देने के बाद परिवार सहित सिटी सिविल अस्पताल भेज दिया। घटना से बेहद सहमे हुए इस परिवार के पास वापस जबलपुर जाने के लिए भी रुपए नहीं बचे हैं।

पीड़ित ने पहचाने संदिग्ध फोटो

महिला प्रीति चौधरी ने बताया कि पति के साथ उज्जैन के अल्पाइन कॉलेज परीक्षा केंद्र तक जाने के दौरान 1 साल के छोटे बच्चे को संभालने के लिए अपनी मां सहित एक अन्य महिला व 8 साल के भाई को उज्जैन लाई थी। घटना के बाद उज्जैन से आए रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने भी परिवार से जानकारी ली और संदिग्धों के फोटो दिखाकर पहचान का प्रयास किया।

पीड़ित परिवार ने पुलिस की ओर से दिखाए फोटो में से दो युवकों की शक्ल वारदात करने वाले युवकों से मिलना बताया है। उज्जैन रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी ने बताया कि देहाती नालसी पर प्राथमिकी दर्ज की है तथा उज्जैन जाने के बाद प्रकरण कायम कर विस्तृत जानकारी दे सकेंगे।