पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

शाजापुर में विज्ञान के पेपर में नकल, VIDEO:किताब और मोबाईल में देख लिख रहे बच्चे; केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष पर गिरी गाज

शाजापुर (उज्जैन)2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

स्कूली शिक्षामंत्री राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार के गृह जिले शाजापुर में नकल करने का वीडियो सामने आया है। जिले के मोहन बड़ोदिया विकासखंड के बिजाना गांव में 8वीं की बोर्ड कक्षा में बच्चे विज्ञान के पेपर में सामूहिक नकल करते दिखाई दे रहे है। मामला 25 मार्च का है, इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

वीडियो सामने आते ही जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) विवेक दुबे ने केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष को हटाकर जांच समिति का गठन किया। जांच समिति तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

बिजाना गांव की शासकीय हाईस्कूल में 8वीं क्लास के बच्चे विज्ञान के पेपर में मोबाईल से प्रश्न-पत्र हल करते दिखाई दे रहे है।
बिजाना गांव की शासकीय हाईस्कूल में 8वीं क्लास के बच्चे विज्ञान के पेपर में मोबाईल से प्रश्न-पत्र हल करते दिखाई दे रहे है।

25 मार्च को हुई थीं सामूहिक नकल

ग्राम बिजाना के शासकीय हाईस्कूल में कक्षा 8वीं की परीक्षा 25 मार्च को हो रही थी। उस दिन का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सभी परीक्षार्थी सामूहिक नकल कर रहे हैं। नकल करते समय किताबों और मोबाईल का उपयोग किया जा रहा है। सामूहिक नकल का यह वीडियो 31 मार्च को वायरल हुआ। वायरल वीडियो डीईओ के पास पहुंचा तो तत्काल ही उन्होंने बीआरसीसी को परीक्षा केंद्र पर भेजा। डीईओ विवेक दुबे ने बताया कि वायरल वीडियो 25 मार्च का है, जिसमें प्रथम दृष्टया नकल करना प्रतीत हो रहा है।

छात्राएं मोबाईल और किताब से नकल करते दिखाई दे रहे है। इस दौरान वहां कोई शिक्षक नहीं दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की है।
छात्राएं मोबाईल और किताब से नकल करते दिखाई दे रहे है। इस दौरान वहां कोई शिक्षक नहीं दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की है।

इस मामले की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया है और 3 दिन में जांच प्रतिवेदन मांगा गया है, जिसके बाद संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्राध्यक्ष पुखराज अटनेरिया और सहायक केन्द्राध्यक्ष समीना अंजुम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। नए केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है।

वीडियो में दिख रहा पेपर

वायरल वीडियो में बच्चों के पास परीक्षा पेपर भी दिखाई दे रहा है। परीक्षा के दौरान कोई भी शिक्षक परीक्षा कक्ष में नजर नहीं आ रहा है और बच्चों को नकल की खुली छूट दी गई। परीक्षा कक्ष में बच्चे एक ही टेबल पर नकल करते साफ दिखाई दे रहे हैं।