पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

शराब पीने से रोका तो किया हमला:शराबियों ने पटवारी के सिर पर फोड़ी बोतल, आई गंभीर चोटें

शाजापुर (उज्जैन)2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शाजापुर में एक पटवारी को शराब पीने की मना करना भारी पड़ गया। मना करने पर शराबियों ने हमला बोल दिया जिससे पटवारी के सिर और नाक पर गंभीर चोट आई है। शाम के समय पटवारी अजय मालवीय अपने हल्के मोलटा गांव से काम कर वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान बमोरी में अपने खेत के पास कुछ लोगों को शराब पीते देखा तो उन्होंने विरोध करते हुए वहां शराब पीने से मना किया।

पटवारी द्वारा मना करने पर वहां बैठे शराबियों में से एक ने बीयर की बोतल सिर पर मार दी । बोतल से पटवारी की नाक और सिर पर गंभीर चोटें आई। पटवारी वहां से सीधे कोतवाली थाने पहुंचे। पुलिस पटवारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर आई, जहां उपचार जारी है।

पटवारी मालवीय ने बताया दो कार में सवार होकर मेरे खेत के पास 8-10 व्यक्ति आएं और शराब पीने लगे। मना करने पर बोतल से हमला बोल दिया। कोतवाली पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।