पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मेले के तीसरे दिन भी नहीं हुआ दुकानों का आवंटन:नगर पालिका की टीम आवंटन में जुटी रही

शाजापुर (उज्जैन)3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मां राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर में आयोजित पारंपरिक मेले में दुकानें नहीं लग सकी। आज भी नगर पालिका दुकानों के आवंटन में लगी रही। मेला चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से शुरू हो गया लेकिन तीन दिन बाद भी नगर पालिका दुकानों का आवंटन कर रही है। दो दिनों से मेले में जा रहे शहरवासी दुकान और झूले शुरू न होने से परेशान हो रहे हैं और निराश होकर लौटना पड़ रहा हैं।

दरअसल मेले में दुकान आवंटन को लेकर खींचतान चल रही है। इसका खामियाजा व्यापारियों और शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी नगर पालिका की टीम दुकानों का आवंटन करती नजर आई। मेले में अभी तक 160 दुकानों का आवंटन हो चुका है। इस बार मेरा क्षेत्र कम होने से ये परेशानी आ रही है। इसके पहले प्रायवेट बस स्टैंड की जगह पर भी मेला संचालित होता था लेकिन इस बार वहां से बस स्टैंड को नहीं हटाया गया।

बस स्टैंड को न हटाने से आई परेशानी

नवरात्रि में लगने वाले मेले में हर वर्ष प्रायवेट बस स्टैंड पर भी दुकानदारों को दुकानों का आवंटन किया जाता है लेकिन इस साल बस स्टैंड को यहां से नहीं हटाया गया, जिससे मेला क्षेत्र कम हो गया।

दुकानें की साइज कम की

मेले में आएं दुकानदारों को दुकान आवंटन को लेकर नगर पालिका आर आई नागर ने बताया कि आज भी नप्ती कर आवंटित दुकानों की साइज कम कर दूसरे दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई। सभी व्यापारियों को दुकान देने का प्रयास किया गया। आज से मेला सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।