पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मेला दुकान आवंटन को लेकर पार्षदों के बीच विवाद:एसडीएम और एसडीओपी ने ली बैठक

शाजापुर (उज्जैन)3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शाजापुर में राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में आज से मेला प्रारंभ होने वाला है लेकिन नगरपालिका अभी तक दुकानों का आवंटन नहीं कर पाई। मेले में दुकानों के आवंटन को लेकर भाजपा पार्षदों के बीच आपसी खींचतान हो रही है।

दो पार्षदों के बीच आज विवाद भी हुआ। पार्षदों के विवाद के बीच एसडीएम और एसडीओपी द्वारा बैठक आयोजित कर नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सीएमओ से चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम नरेंद्र नाथ पांडेय ने कहा नगरपालिका को विज्ञप्ति जारी कर दुकानों का आवंटन करना था। एसडीओपी दीपा डोडवे ने भी कहा नगरपालिका को ये तैयारी पहले करना थी।

आए दिन होते रहते हैं विवाद

नगरपालिका में भाजपा की गुटबाजी के चलते आएं दिन विवाद होते रहते हैं। किसी न किसी बात को लेकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, सभापति और पार्षदों के बीच विवाद की स्थिति बनती रहती है। आएं दिन विवादों से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। विधानसभा चुनाव आने वाले हैं ऐसे में पार्टी की आपसी खींचतान कहीं भारी न पड़ जाएं।

पार्षदों की सेटिंग काम न आई

नगरपालिका द्वारा आयोजित मेले में इसके पहले भी बिना विज्ञप्ति के दुकानों का आवंटन होता आया है, जिसमें नगरपालिका के जिम्मेदारों की सेटिंग से दुकानों का आवंटन होता आया है। एक ही नाम से मेले में आठ से दस दुकानों का आवंटन हो गया। इस बार दुकान आवंटन में पार्षदों की ज्यादा न चलने से तीन दिन से विवाद हो रहे हैं और यह लड़ाई अब सार्वजनिक हो चुकी।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने बताया इस वर्ष दुकानों के लिए ज्यादा आवेदन आने से यह स्थिति बन रही है। मेले को लेकर अभी तक दुकानों का आवंटन नगर पालिका नहीं कर सकी। बस स्टैंड का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कारण भी परेशानी हो रही है।