पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

आगरा-मुंबई हाईवे पर दो दिनों से चोरी:तीन कंटेनरों के ताले तोड़कर लाखों का सामन ले गए बदमाश

शाजापुर (उज्जैन)3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आगरा मुंबई हाईवे पर मक्सी से शाजापुर के बीच में रोजाना ट्रक कटिंग की वारदातें बदमाशों द्वारा की जा रही है। दो दिनों में तीन कंटेनरों में से बदमाशों ने पीछे के ताले तोड़कर उनमें रखा लाखों का कीमती सामान चुरा लिया। वारदात के बाद कंटेनर चालकों को पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ती है।

लालघाटी थाना पुलिस और मक्सी थाना पुलिस चोरी की वारदात को अपने क्षेत्र में नहीं मानती और चालक दोनों थानों के चक्कर लगाकर बिना रिपोर्ट के ही चले जाते हैं। तीन कंटेनर में हुई चोरी के मामले में मक्सी पुलिस ने एक कंटेनर का मामला दर्ज कर लिया और दो कंटेनर में हुई चोरी को अपने थाना क्षेत्र में नहीं माना।

मक्सी पुलिस ने एक कंटेनर का मामला दर्ज किया

मक्सी थाना प्रभारी गोपालसिंह चौहान ने बताया कंटेनर क्रमांक एच आर-38 जेड-3098 में से बदमाशों ने 6 फ्रीज चोरी की है। चालक दर्शन सिंह चौहान की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

दो अन्य कंटेनरों में भी चोरी

कंटेनर चालक जावेद ने बताया मेरे कंटेनर में इलेक्ट्रॉनिक प्लेट भरी हुई थी जिनकी 8 से 10 पेटी चोरी हो गई है लेकिन पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया। एक अन्य कंटेनर में भी चोरी हुई। दोनों ही कंटेनर के मामले में अभी तक पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया।

एसआई का वीडियो आया सामने

मक्सी थाने पर पदस्थ एसआई द्वारा कंटेनर चालकों के साथ गाली गलौज का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एसआई यह कहते हुए नजर आ रहे हैं उस समय तो मेरी मोबाइल वही खड़ी हुई थी, कटिंग कहीं भी हो थाना मक्सी दिखे तुमको, तुम लालघाटी गए थे, वहां से भगा दिया तुमको, तुम यहां आकर खड़े हो गए। इस तरह से चालको को पुलिस द्वारा भगा दिया जाता है और चोरी के मामले दर्ज नहीं किए जाते।