पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

शाजापुर में निकली श्रीराम शोभा यात्रा:हिंदू युवा संगठन ने किया आयोजन, शहर के 150 से अधिक स्थानों पर हुआ स्वागत

शाजापुर (उज्जैन)3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मुख में जय श्री राम, हाथों में भगवा ध्वज लिए जयकारे लगाते हुए जब राम भक्त शहर की सड़कों से निकले तो पूरा शहर प्रभु श्री राम की भक्ति में रम गया। बुधवार शाम को हिन्दू युवा संगठन द्वारा प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रभु भक्त शामिल हुए. जिनका जगह-जगह स्वागत किया गया. शोभायात्रा की शुरूआत महूपुरा चौराहा से हुई,जो धानमंडी, किलारोड, आजाद चौक, राधा टॉकीज चौराहा, नई सड़क, गवली मोहल्ला, बस स्टैंड, टेंशन चौराहा, काछीवाड़ा, सोमवारिया बाजार, कंस चौराहा, वजीरपुरा, धानमंडी, ओंकारेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जहां-जहां से भी शोभायात्रा गुजरी, वहां की सड़कें फूलों से सज गई तो वातावरण भी श्री राम मय हो गया। शहर में सैकड़ों स्वागत द्वार भी सजाए गए। जहां उपस्थित युवाओं की टोली ने राम भक्तों के उत्साह को बढ़ा दिया। बता दें कि हिन्दू युवा संगठन द्वारा पिछले 6 वर्षों से भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकाली जा रही है।