पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंशाजापुर के प्रसिद्ध राजराजेश्वरी माता मंदिर में घटस्थापना के साथ ही चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हो गई। आज से 9 दिन तक मंदिर में मातारानी की आराधना में विशेष अनुष्ठान होंगे। मंदिर परिसर आकर्षक विद्युत सज्जा से जगमगाने लगा है।
माता के दरबार को सजाया गया है। घटस्थापना के बाद मेला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष माखनसिंह चौहान, कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी जगदीश डाबर, नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष संतोष जोशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया। घरों में भी लोग घट स्थापना कर, अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित करेंगे।
जवारे बोए जाकर माता की आराधना की जा रही है। चैत्र माह की प्रतिपदा से नव संवत्सर भी प्रारंभ हो गया है। चैत्र नवरात्र पर्व में श्रद्धालु नौ दिन तक देवी के नौ स्वरूपों की आराधना कर रहे हैं।
15 दिवसीय मेला आज से प्रारंभ
मंदिर परिसर में चेत्र नवरात्रि पर मेले का आयोजन होता है, आज से 15 दिवसीय मेला भी प्रारंभ हो गया। इस मेले की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली है। यहां दूर-दूर से कई लोग आते हैं और माता के दर्शन कर मेले का भी आनंद उठाते हैं। मेले के लिए व्यापारी कई दिनों पहले ही अपना सामान लेकर यहां आ चुके हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.