पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बड़े बकायदारों पर बिजली कंपनी सख्त:सलसलाई और गुलाना की टीम ने की कार्रवाई, 6 बाइक की जब्त

अकोदिया3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

लंबे समय से बिजली के बिलों की राशि जमा न करने वालों के खिलाफ बिजली कंपनी सख्ती बरत रही है। पिछले कई दिनों से जारी सख्ती गुरुवार को भी जारी रही और बिजली कंपनी ने 6 बाइक जब्त की।

बिजली कंपनी को मार्च माह का टारगेट पूरा करना है। इसके लिए पहले कंपनी ने बकायादारों को नोटिस दिए थे, लेकिन जब वसूली नहीं हुई तो कंपनी ने सख्ती बरती। इसके पहले भी कंपनी की टीम ने बकायादारों की संपत्ति जब्त की थी। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी यह सख्ती जारी रहेगी और टारगेट पूरा किया जाएगा।

इनके खिलाफ की कार्यवाही

कंपनी ने ग्राम मदाना में एक बाइक, एक स्कूटी, पानी की मोटर और बिजली उपकरण जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार वासे खां पिता भूरे खां पर घरेलू कनेक्शन के 15 हजार बकाया हैं। उनकी पल्सर बाइक जब्त की है। रफीक खां पिता हलीम खां पर बिजली कंपनी का 18 हजार बकाया है। उनकी बाइक जब्त की गई है। इसके अलावा छोटे खां पिता गफ्फार खां और सलीम खां पिता छोटे खां पर 18 हजार बकाया है। उनकी भी बाइक जब्त की गई है। इसी प्रकार हकीम खां पिता रहमत खां पर सिंचाई का 46 हजार और घरेलू कनेक्शन के 12 हजार बकाया होने पर उनकी भी बाइक जब्त की गई। शफीक पिता हलीम खां पर 11 हजार होने पर बाइक जब्त की है। इस प्रकार सलसलाई टीम ने 5 बाइक जब्त की है। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

मार्च माह में करना है लक्ष्य पूरा

मार्च माह के लिए बिजली कंपनी को बकाया राशि का टारगेट दिया है। जिसे उन्हें हर हाल में पूरा करना है। ऐसे में कंपनी ने बड़े बकायादारों के यहां धावा बोल रही है। गुरुवार को भी टीम ने बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाया और लक्ष्य पूरा होने तक कंपनी सख्ती बरतेगी।