पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

अकोदिया में चलती ट्रेन से गिरा बुजुर्ग:गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल

अकोदिया3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अकोदिया नगर के रेलवे ट्रैक पर स्थित छोटी पुलिया के पास शुक्रवार को एक बुजुर्ग चलती ट्रेन से गिरकर गया। उसे गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस से शुजालपुर सिटी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अकोदिया रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों ने अकोदिया 108 एंबुलेंस को सूचना दी कि कोई बुजुर्ग घायलावस्था में पड़ा हुआ है। इस पर ईएमटी राम सिंह मेवाड़ा पायलट मोहनलाल पहुंचे तो देखा कि एक बुजुर्ग जिसकी उम्र करीब 55 वर्ष है, उसके सिर में चोट है। हाथ पैर में भी फ्रेक्चर है। इस पर दोनों ने बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार देते हुए शुजालपुर सिटी में भर्ती कराया गया। ईएमटी राम सिंह ने बताया कि उपचार के बाद जब उसकी हालत में सुधार हुआ तो उसने अपना नाम रमेश (55) निवासी महाराष्ट्र बताया है। फिलहाल बुजुर्ग का उपचार चल रहा है।