पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहाल ही में हुई मामूली बारिश से किसान फसलों को लेकर चिंतित हो गए थे। हालांकि जिला मुख्यालय पर ज्यादा बारिश न होने से यहां फसलें सुरक्षित हैं। लेकिन आसमान में एक बार फिर रह-रहकर बादल छा रहे हैं, जो किसानों के लिए चिंता का सबब बन रहे हैं। गुरुवार को भी आसमान कभी बादलों से भर गया तो कभी तीखी धूप ने उनकी जगह ले ली थी।
हालांकि इस संबंध में मौसम विभाग ने राहत भरी खबर देते हुए बताया कि बारिश की कोई अशंका नहीं है। वहीं अगर अकोदिया या आसपास के क्षेत्रों में बारिश होती भी है, तो केवल बूंदाबांदी से ज्यादा आशंका है। क्योंकि अब ऐसा कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है जिससे बारिश हो। उन्होंने बताया कि बादल छा रहे हैं तो हवा भी चल रही है जिसके कारण बादल निकल जाएंगे।
अभी भी खेतों में पड़ी हैं फसलें
अभी भी कई किसानों ने खेतों से फसलों की कटाई नहीं की है तो कई ऐसे भी हैं जिनकी फसलें कटकर खेतों में पड़ी है। यही वजह है कि किसानों को फसलों की चिंता सता रही है। हालांकि मौसम विभाग ने अब बारिश की आशंका से साफ इनकार किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अब आगामी दिनों में सूरज की तपिश बढ़ेगी और अप्रैल में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। गुरुवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 33.0 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.