पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नगरवासियों ने शहीदों को दी रक्तांजलि:कलेक्टर के आह्वान पर रक्तदाताओं ने रचा इतिहास, दान किया 250 यूनिट खून

अकोदिया3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कलेक्टर दिनेश जैन के आह्वान पर शहीदों को याद करते हुए एक बार फिर जिलेवासियों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए रक्तांजलि दी। अकोदिया और गुलाना में लगे रक्तदान शिविरों में रक्तदाताओं की भीड़ उमड़ी और रक्तदान के मामले में इतिहास रच दिया।

दरअसल, जिला प्रशासन रक्तदान शिविर का आयोजन शहीद दिवस पर करता है। इसके लिए कलेक्टर ने सभी से अपील की थी कि वे बढ़-चढ़कर रक्तदान करें और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। इस आह्वान को जिलेवासियों ने सर आंखो पर लिया और रक्तदान के लिए उमड़ पड़े। देखते ही देखते रक्तदान के मामले में अकोदिया और गुलानावासियों ने रक्तदान के मामले में अकोदिया में कीर्तिमान रच दिया और शाम तक 250 यूनिट रक्तदान कर दिया। जिसे जरूरत पड़ने पर रक्तदाताओं को दिया जाएगा।

दिव्यांग भी नहीं रहे पीछे

मंगलवार को अकोदिया नगर परिषद और गुलाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां गोदना में पदस्थ दोनों पैरों से दिव्यांग शिक्षक ज्ञानसिंह राजपूत भी पहुंचे और रक्तदान किया। जिनके हौंसले को देखते हुए सभी ने उनकी प्रशंसा की।

जनप्रतिनिधियों और सुरक्षाकर्मियों ने भी किया रक्तदान

गुलाना में आयोजित रक्तदान शिविर में 143 जनप्रतिनिधियों ने भी रक्तदान शिविर में भाग लेकर शहीद दिवस पर रक्तदान किया। इनमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी बना भी पहुंचे और रक्तदान किया। वहीं क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने भी शहीदों को रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।