पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

उत्साह के साथ परीक्षा देने पहुंचे बच्चे:5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू, 182 विद्यार्थियों ने हल किया पेपर

अकोदिया3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अंतिम दौर में हैं, जिसका मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो चुका है। इसके बाद शनिवार से 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने पहले ही तैयारियां कर रखी हैं। शनिवार को पहला प्रश्न-पत्र शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और इसे लेकर विद्यार्थी भी उत्साहित दिखे।

सुबह 8.30 बजे से ही छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र पर आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। पहली परीक्षा होने से छात्र-छात्राओं में प्रश्न पत्र हल करने को लेकर के खासा उत्साह देखा गया। परीक्षा के लिए हाई स्कूल मोरटाकेवडी को परीक्षा केंद्र बनाया गया। जिसमें सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।

परीक्षा केंद्र प्रभारी ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी शिक्षकों के मोबाइल बंद कर कार्यालय में जमा करवा दिए है और सभी निर्देशों का पालन सख्ती से करवाया जा रहा है। परीक्षार्थियों को लेकर उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को भी निर्देश दिए गए कि वह निर्भीक होकर के किसी प्रकार का मानसिक टेंशन ना लेते हुए प्रश्न पत्र को हल करें।