पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Mp
  • Shahdol
  • The Shortcomings Found In The Crusher Mines Of Bhamraha And Mau Region, The Mineral Inspector Was Severely Reprimanded

ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर का औचक निरीक्षण:भमरहा एवं मऊ क्षेत्र के क्रेशर खदानों में मिली कमियां, खनिज निरीक्षक को लगाई कड़ी फटकार

शहडोलएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जनपद पंचायत ब्यौहारी क्षेत्र के ग्रामीणों ने हाल ही में कलेक्टर वंदना वैद्य से मिलकर शिकायत की थी कि ब्यौहारी क्षेत्र के भमरहा एवं मऊ के क्रेशर खदान में खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने जनपद पंचायत ब्यौहारी के इन क्रेशर खदानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने क्रेशर संचालक से क्रेशर खदान के कागज तथा सीमा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। संचालकों ने किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए और उन्होंने स्पष्ट रूप से सीमा क्षेत्र इत्यादि की भी जानकारी नहीं दी।

कलेक्टर ने खनिज निरीक्षक ब्यौहारी पुष्पेंद्र त्रिपाठी और खनिज अमले पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई तथा क्रेशर खदानों की जांच कर तत्काल जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ब्यौहारी नरेंद्र सिंह धुर्वे, तहसीलदार अभयानंद शर्मा सहित खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग का अमला उपस्थित रहा।