पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंदेशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बेहद तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में शहडोल भी अछूता नहीं है। जिले में भी कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अकेले रविवार को ही 79 लोग जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार शाम 6:00 बजे तक कुल 1214 सैंपल लिए गए है, जिसमें 1149 की जांच प्रक्रिया पूरी हुई है।
जांच के पश्चात 463 लोगों को कोरोना संक्रमित होना पाया गया है। इनमें 461 मरीज होम आइसोलेशन पर, तो 2 अस्पताल में भर्ती हैं।
लापरवाही का परिचय देते हुए अधिकांश आमजन न तो सामूहिक सामाजिक दूरी की राह अपना रहे और न तो मास्क लगाकर कोरोना संक्रमण से डिफेंस करते देखे जा रहे हैं। सैनिटाइजर का उपयोग तो मानो दूर की बात ही साबित है।
हालांकि, जिला प्रशासन ने सख्ती के साथ कोविड-19 से बचाव हेतु दिशा निर्देशों का पालन करने के स्पष्ट आदेश जारी किये हैं। प्रशासनिक अमला तो कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर तमाम जद्दोजहद कर रहा है लेकिन दूसरी ओर आमजन स्वयं लापरवाही बरत रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.