पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंप्रदेश शासन के एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम के तहत सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी धर्मवीर सिंह, कमिश्नर तन्वी हुड्डा और सीईओ परीक्षित राव समेत अन्य अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया है। जिले में अब तक लगभग 300 आंगनबाड़ी केंद्र गोद लिए जा चुके हैं।
गोद लेने का उद्देश्य
इन आंगनबाडियों को गोद लेकर ये अधिकारी यहां की व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे, बच्चों को सुविधाएं मिलें इस पर ध्यान देंगे। इन केंद्रों की निगरानी का जिम्मा इनका होगा। ये अधिकारी केंद्रों का भ्रमण करेंगे और बच्चों के शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक विकास के प्रयासों का क्रियान्वयन करेंगे।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने स्वयं धवारी सतना की नई हरिजन बस्ती के आंगनबाड़ी केन्द्र को गोद लिया है। तो पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने उचेहरा के पहाड़ी अंचल झुरखुल क्रमांक-1, आयुक्त नगर तन्वी हुड्डा ने अमौधा कला कोलान बस्ती, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव ने रामपुर बघेलान की मतहा आंगनबाड़ी को गोद लिया है।
वनमंडलाधिकारी विपिन पटेल ने देवमऊ दलदल, अपर कलेक्टर राजेश शाही ने गंगवरिया 01 की आंगनबाड़ी केन्द्र को गोद लिया है। इसी प्रकार अन्य जिला विभाग प्रमुख अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केन्द्र को गोद लिया है।
अधिकारी और उनके गोद लिए आंगनबाड़ी केंद्र
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.