पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमैहर के भदनपुर - बरा खुर्द मार्ग पर एक यात्री बस बेकाबू हो कर पलट गई। हादसे में दर्जनों यात्री घायल हुए हैं। घायलों को मैहर सिविल अस्पताल लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रामनगर से बरा खुर्द के रास्ते मैहर जा रही पंचवटी बस सोमवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे अनियंत्रित हो कर पलट गई। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। कुछ लोग किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हुए तो उन्होंने अन्य यात्रियों को भी बाहर निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में लगभग सैकड़ों लोग सवार थे। ओवर लोड बस का ड्राइवर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ा रहा था। ड्राइवर के नशे में होने की भी जानकारी मिल रही है। रामनगर से यह बस भदनपुर -बरा खुर्द होते हुए मैहर आती है। इस मार्ग पर कुछ ही बसें चलती हैं इसलिए इस बस में यात्रियों की संख्या ज्यादा थीं। बरा खुर्द के पास बस बेकाबू हो कर पलट गई। बाद में बस में सवार यात्रियों ने ही मिल कर बस को सीधा खड़ा कर दिया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में सब इंस्पेक्टर राजश्री पुरोहित मौके पर पहुंच गईं। घायलों को एम्बुलेंस और डायल 100 के जरिए मैहर अस्पताल भेजा गया है। इस बस हादसे में किसी के मरने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन इस हादसे में दर्जनों यात्रियों के घायल होने की खबर है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.