पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंनिवाड़ी के पृथ्वीपुर जनसभा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिरकत की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा हमारे बुंदेलखंड की इतनी बड़ी योजनाएं थीं, कहां गया यह रुपए। कोई बता सकता है, कहां गया। कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम एक असली लोकायुक्त बनाएंगे। यह नकली लोकायुक्त नहीं। इसका चयन हमारे देश के प्रसिद्ध डॉक्टर, वकील, शिक्षक करेंगे। सरकार नहीं करेगी।
शिवराज से पूछता हूं 15 साल में पृथ्वीपुर क्षेत्र को क्या दिया। जो मांगोगे दे देंगे। जेब में नारियल लेकर चलते हैं, जहां मौका मिला फोड़ देंगे। झूठ, फरेब, घोषणाओं की राजनीति से आप सावधान रहें। यदि विकास हुआ है तो झूठ और खोखली घोषणाओं का हुआ है, और हमसे साढ़े ग्यारह महीने का हिसाब मांग रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच से प्रशासन को चेतावनी देते हुए जनसभा से कहा कि एक बात मैं कहना चाहता हूं आपके ऊपर प्रशासन का दबाव आएगा। पुलिस का दबाव आएगा। डरिएगा मत। पुलिस को मैं साफ कह देना चाहता हूं, याद रखिएगा। 2 के बाद 3 भी आएगी। जो बीजेपी की मदद ले लगे हैं, बीजेपी का बिल्ला जेब में लेकर घूम रहे हैं। इसका पूरा हिसाब किताब लिया जाएगा।
नरोत्तम ने ट्वीट कर जताई आपत्ति
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.