पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंछतरपुर में ठंड का कहर इतना है कि लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। एक ओर जहां ऐसे में बाहर निकलना और बिना आग के रहना मुश्किल और नामुमकिन है तो वहीं मूक जानवरों के तो हाल बेहाल है। जानवरों के हालात देखते हुए छतरपुर पुलिस इनकी मदद के लिये मैदान में उतर आई है। जानवरों को ठंड से बचाने के लिए मुहिम शुरू कर दी गई है। नजारा छतरपुर शहर का है जहां सिटी कोतवाली टीआई अनूप यादव ने पुलिस अमले के साथ मूक जानवरों और गायों को फट्टी बांधने में लगे हुए हैं।
छतरपुर एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर आज छतरपुर जिले के कई थाना क्षेत्रों में आवारा पशुओं को फट्टी बांधकर ठंड से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में कोतवाली टीआई अनूप यादव ने अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर आवारा घूम रहे पशुओं को फट्टी बांधा और उन्हें ठंड से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि विगत दिनों में लगातार मौसम का पारा गिरता जा रहा है ऐसे में मूक-बधिर पशु ठंड से परेशान घूम रहे है। उनको राहत देने के लिए पुलिस का यह एक सरहनीय पहल है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.