पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

ब्लैक में बिक रही खाद:​​​​​​​छतरपुर जिले में बिना दस्तावेजों के यूपी के किसानों को दिया 33 बोरी खाद

छतरपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

छतरपुर जिले में इन दिनों खाद की मारामारी के बीच मिली विपरण संघ गोदाम प्रभारी लंबे समय बिना दस्तावेजों यूपी किसानों एव व्यापारियों को महंगे दामों पर अवैध रूप खाद बेच रहा था।

सूचना पर तहसीलदार ने कार्रवाई कर अवैध रूप गोदाम प्रभारी द्वारा बेची गई 33 बोरी यूरिया पकड़ा। गोदाम प्रभारी से पुछ्ताछ की कर मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों को बुलाया।

जानकारी अनुसार छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर के लहचुरा रोड़ स्थित डबल लॉक गोदाम प्रभारी जमुना सिंह लंबे समय गोदाम से अवैध रूप डीएपी यूरिया खाद बेच रहा सूचना पर नौगांव तहसीलदार सुनीता साहनी ने राजस्व अमले के साथ अचानक गोदाम पर छापामार कार्रवाई कर 33 बोरियां पकड़ी। जो गोदाम के बाहर रखी हुई थी। उत्तर प्रदेश के किसान ने बताया कि उस ये यूरिया गोदाम प्रभारी ने बेचा है।

मौके पर जांच करने तहसीलदार ने पाया कि जो यूरिया बिना दस्तावेजों उत्तर प्रदेश के किसानों दिया जा रहा है। जो किसान नाम बतलाया वो खाद विक्रय रजिस्टर में नाम वो दर्ज नहीं था।

तहसीलदार सुनीता साहनी द्वारा स्टॉक में गड़बड़ी सहित विक्रय रजिस्टर में आवश्यक दस्तावेजों की कमी मौके पर मिली। साथ ही गोदाम प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई।

कृषि विभाग के अधिकारी वी ही शुक्ला एवं पटवारी अवधेश मिश्रा द्वारा पंचनामा बनाने की कार्रवाई के साथ पकड़ा गया। 33 बोरी यूरिया डबल लॉक गोदाम रखवा कर गोदाम प्रभारी के सुपुर्दगी में दे दिया है। जहां आगे की कार्रवाई तहसीलदार के जांच प्रतिवेदन के जिला कलेक्टर द्वारा की जाएगी।