पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बस से गिरकर क्लीनर की हुई मौत:खुरई में 20 दिनों में 3 बसों से हुई घटनाएं, जांच में जुटी पुलिस

बीना4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

खुरई के गुरुकुल चौराहा पर बीती रात बस से गिरकर बस का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात बस क्रमांक यूपी 94 टी 6688 जो ललितपुर से खुरई होते हुए इंदौर जा रही थी कि गुरुकुल चौराहा पर बस का क्लीनर 30 वर्षीय अरविंद उर्फ कल्लू पिता रामसेवक सेन निवासी मुहांसा बीना जो खुरई के भूसा मंडी में रहता है। बस का गेट बंद करते समय वह अचानक से बस के नीचे आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही खुरई देहात थाना प्रभारी नितिन पाल और डायल 100 मौके पर पहुंची। घायल को डायल 100 की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।​​​​​​​

खुरई क्षेत्र में 20 दिनों में 3 बसों से हुई घटनाएं​​​​​​​

खुरई देहात थाना क्षेत्र में 20 दिनों में 3 बसों से 2 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। खुरई-बीना रोड पर निर्तला में 4 नवंबर को मवेशियों को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हुई और बाइक चालक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

इसके बाद 24 नवंबर को खुरई-खिमलासा रोड पर स्थित धांगर गांव में सड़क पर खड़ी बस के पीछे से बाइक सवार आकार टकरा गए। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, तो वहीं एक युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। तो वहीं बीती रात बस से गिरकर क्लीनर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। यह दोनों बसें एमबी ट्रेवल्स की हैं।

खबरें और भी हैं...