पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

ट्रक-कार की टक्कर में ऑर्केस्ट्रा मालिक, ड्राइवर जिंदा जले:कार को 100 मीटर तक घसीट ले गया ट्रक, दोनों वाहन खाक

रीवा6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रीवा में रविवार रात हुए हादसे में कार सवार दो लोग जिंदा जल गए। उनकी कार को ट्रांसफार्मर से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद कार और ट्रक में आग लग गई। कार में CNG गैस किट लगी थी, जिसकी वजह से टक्कर के बाद उसने आग पकड़ ली।

कार सवारों ने बचने के लिए संघर्ष किया। इस जद्दोजहद में एक का हाथ भी टूट गया जो उनके कंकाल में बदल चुके शवों के पास मिला। कार सवारों में एक ऑर्केस्ट्रा मालिक था, दूसरा ड्राइवर। कार की आग से ट्रक भी पूरी तरह जल गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर भाग निकले।

ये हादसा रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के जेपी ओवरब्रिज के पास रविवार रात करीब 2 बजे हुआ। कार में दोनों युवकों के कंकाल मिले हैं। दोनों की शिनाख्त हो गई है। सोमवार सुबह कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी जांच की है।

ट्रांसफॉर्मर लोडेड ट्रक ने सामने से कार को टक्कर मारी। इससे कार और ट्रक में आग लग गई।
ट्रांसफॉर्मर लोडेड ट्रक ने सामने से कार को टक्कर मारी। इससे कार और ट्रक में आग लग गई।

ट्रक की स्पीड ज्यादा थी
चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि मृतकों की पहचान छोटेलाल शुक्ला उर्फ रिंकू (42) निवासी मनटोलवा हाल दुवारी (रीवा) और ड्राइवर अमित अग्रवाल (30) निवासी ढेकहा बकिया कॉलोनी (रीवा) के रूप में हुई है। छोटेलाल ऑर्केस्ट्रा मालिक थे।

कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।
कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।

कार में ही जिंदा जल गए सवार
सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला ने बताया, हादसे के बाद दोनों युवकों ने कार के अंदर काफी संघर्ष किया था। संघर्ष के कारण एक युवक का हाथ भी टूट गया था, जो बाद में कंकाल के पास मिला। कार CNG किट वाली थी इसलिए जल्दी आग पकड़ ली।

चश्मदीद से जानिए...
हादसे के समय मौके पर मौजूद बिल्डिंग में चौकीदार मोहन सिंह ने बताया कि रात को गाड़ियों के टकराने की आवाज आई। बाहर आकर देखा तो दोनों गाड़ियों में आग लग चुकी थी। ट्रक की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वह कार को करीब 100 मीटर तक घसीटते ले गया। ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर उतरकर भाग रहे थे। तुरंत 100 नंबर पर फोन लगाया। आधे घंटे में पुलिस आ गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने आकर आग बुझाई।

वाहनों में इतनी भीषण आग लगी थी कि उनसे सोमवार सुबह तक धुआं निकल रहा था। ट्रक में ट्रांसफॉर्मर लोड था, इस वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ी।
वाहनों में इतनी भीषण आग लगी थी कि उनसे सोमवार सुबह तक धुआं निकल रहा था। ट्रक में ट्रांसफॉर्मर लोड था, इस वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ी।

कार में 5 ऑर्केस्ट्रा आर्टिस्ट थे, 4 पहले ही उतर गए थे
कार में 5 ऑर्केस्ट्रा आर्टिस्ट थे। हादसे से 2 किलोमीटर पहले 4 ऑर्केस्ट्रा आर्टिस्ट उतर गए थे। सभी प्रयागराज के नारीबारी में प्रोग्राम कर लौट रहे थे। घर पहुंचने से एक किलोमीटर पहले ये हादसा हो गया। दोनों के कंकाल में बदल चुके शवों को पीएम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़िए...

रतलाम में भीषण हादसा, ट्रक ने 7 जिंदगियां रौंदी

रतलाम में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें 7 लोगों की जान चली गई। हादसा शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर सातरुंडा चौराहे पर हुआ। बताया जा रहा है कि यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को टक्कर मार दी। 5 लोगों की मौत हो गई, बाद में 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया।

सड़क हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एक ट्रक तेज रफ्तार से आता है। पहले ट्रक दो बाइक सवारों को टक्कर मारता है। फिर डिवाइडर की ओर बस का इंतजार कर रहे लोगों को रौंदकर आगे निकल जाता है।

घटना की सूचना मिलने के बाद बिलपांक थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है। 10 घायलों में से 2 गंभीर घायलों ने दम तोड़ दिया। दो और गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। 8 घायलों को प्राइवेट और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िए, पूरी खबर