पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकोरोना की संभावित तीसरी लहर का असर जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश की राजधानी तक साफ दिखने लगा है। 15 जनवरी को आई कोविड रिपोर्ट में जहां रीवा में 31 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। वहीं भोपाल में मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सहित उनके स्टाफ के 6 लोग संक्रमित निकले है। कोविड संक्रमित मरीजों में रीवा अर्बन से 29, रायपुर कर्चुलियान में 1 और सिरमौर में 1 केस मिला है।
वहीं गोविंदगढ़, गंगेव, मऊगंज, हनुमना, जवा और त्योंथर में राहत की खबरें है। जबकि अभी तक नईगढ़ी ब्लॉक कोरोना मुक्त है। हालांकि बीते दिन दो दिन तक आए आधा सैकड़ा के ऊपर संक्रमितों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद हराम कर दी थी। लेकिन शनिवार को कम केस मिलने के बाद जिला प्रशासन के जिम्मेदारों ने चैन की सांस ली है।
CMHO डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि देर शाम जारी हुई कोरोना बुलेटिन में 31 नए संक्रमित मिले है। 15 जनवरी को 1341 संदिग्धों की जांच की गई थी। जिसमे RTPCR के 1167 जांच में 31 तो एंटीजन 174 सेंपल में 0 संक्रमित आए है। बता दें कि बीते 26 दिन के भीतर 273 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है। 15 जनवरी को मिले 31 पॉजिटिव के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 243 हो गई है। वहीं 6 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
विस अध्यक्ष होम क्वारंटाइन, स्टाफ आइसोलेट हुआ
बता दें कि विस अध्यक्ष सहित उनके स्टाफ ने बीते दिनों भोपाल में सेंपल दिया था। जिसकी रिपोर्ट 15 जनवरी को आई है। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पॉजिटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। जबकि समर्थकों ने बताया कि स्टाफ के 6 लोग संक्रमित आए है। विस अध्यक्ष अपने सरकारी बंगले में होम क्वारंटाइन है। जबकि उसके स्टाफ को आइसोलेट करा दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.