पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकिसान कल्याण योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 18 मई को रीवा शहर के एसएएफ मैदान में आयोजित किया गया है। जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान शिरकत किए। इस अवसर पर प्रदेश के 82 लाख किसानों के खाते में 1700 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजे। साथ ही प्रधानमंत्री पोषण शक्ति कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के छात्रों को मूंगदाल का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। एसएएफ मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने की।
जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, सांसद जनार्दन मिश्र, सांसद राजमणि पटेल, विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल, विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह, विधायक मनगवां पंचूलाल प्रजापति, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी और विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित किया गया है।
जिले के 223869 किसानों के खाते में भेजी राशि
राज्य स्तरीय कार्यक्रम से रीवा जिले के 223869 किसान लाभान्वित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील हनुमना के 24605, त्योंथर के 27371, मनगवां के 24680, सेमरिया के 18310, सिरमौर के 20654, जवा के 20876, मऊगंज के 18191, नईगढ़ी के 19458, हुजूर के 19247, गुढ़ के 15100, रायपुर कर्चुलियान के 8905 और हुजूर नगर के 6472 किसानों के खाते में राशि अंतरित की।
39.1405 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन
एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंच रहे सीएम 21.4562 करोड़ रुपए की लागत के 115 कार्यों का भूमिपूजन और 17.6843 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 10 कार्यों का लोकार्पण किया। एसएएफ ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 17.6843 करोड़ रुपए के लागत के मनरेगा अंतर्गत खेत तालाब, सुदूर सड़क, पीसीसी, पुलिया, सेग्रीगेशन शेड, पंचायत भवन और रिचार्ज पिट सहित कुल 10 कार्यों का लोकार्पण किए। मुख्यमंत्री द्वारा 8.3881 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन जी टू, 1.1550 करोड़ रुपए की लागत से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन, 0.4914 करोड़ रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र कोलहाई भवन और 04914 करोड़ रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र पल्हान भवन, 3.3146 करोड़ रुपए की लागत से 74 नग जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यों और 7.61 57 करोड़ रुपए की लागत से मनरेगा के 567 कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में दिखेंगे विभिन्न विभागों के स्टाल
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर एसएएफ ग्राउंड में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा स्टाल लगाए जायेंगे। इनमें एमपी वेयर हाउसिंग द्वारा फूड प्रोसेसिंग एवं वेयर हाउसिंग, कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती, उद्यानिकी द्वारा कृषि उत्पादों का निर्यात, वन विभाग द्वारा एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत बांस की खेती, एमपीआईडीसी द्वारा उद्योग व्यवसाय, खाद्य विभाग अंतर्गत जिले में एफपीओ द्वारा गेंहू व धान की खरीदी, पशुपालन द्वारा बसामन मामा गौशाला के गौवंश के उत्पाद, कृषि विभाग आत्मा प्रोजेक्ट द्वारा कृषि का विविधीकरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा नवकरणीय ऊर्जा के तहत कृषि के उत्पादन में प्रयोग तथा एनआरएलएम द्वारा स्वसहायता समूहों के उत्पादित उत्पादों का प्रदर्शन शामिल हैं।
2 घंटे सीएम गुजारेंगे रीवा में
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 मई को रीवा आएंगे। वे भोपाल से दोपहर 2.30 बजे हवाई जहाज से रवाना होकर दोपहर 3.35 बजे रीव की चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचेगे। इसके बाद रीवा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। फिर मुख्यमंत्री शाम 6 बजे हवाई जहाज से प्रस्तथान कर भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.