पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंरीवा जिले में 13 जनवरी को मिले आधा सैकड़ा से ऊपर मरीजों के बाद कोरोना का संक्रमण दोहरा शतक के करीब पहुंच चुका है। कोरोना की तीसरी लहर से पहले डबल डिजिट में 61 केस पहली बार सामने आए है। वहीं रीवा संभागायुक्त की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। संक्रमित केसों में रीवा अर्बन से 42, गोविंदगढ़ में 4, गंगेव में 1, रायपुर कर्चुलियान में 5, मऊगंज में 1, हनुमना में 1, जवा में 3 और सिरमौर में 4 केस आए है। वहीं त्योंथर और नईगढ़ी में राहत की खबरें है।
स्वास्थ्य अमले की मानें तो अब नईगढ़ी ब्लॉक को छोड़ शहर से लेकर सभी ब्लॉक मुख्यालय में संक्रमण पहुंच चुका है। अगर समय रहते लोग नहीं चेते तो आने वाले दिन में भयावह स्थितियां बन सकती है। क्योंकि 20 दिसंबर से शुरू हुए संक्रमण के पहले दिन एक केस मिला था। 9 दिन बाद 29 दिसंबर को 1 केस, चार दिन बाद 2 जनवरी को 6 केस, 5 जनवरी को 2 केस और 6 जनवरी को आए 3 पॉजिटिव केसों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
170 एक्टिव केस ने बढ़ाई धड़कन
7 जनवरी को मिले 8 पॉजिटिव केस, 8 जनवरी को मिले 6 पॉजिटिव केस, 9 जनवरी को मिले 12 पॉजिटिव केस, 10 जनवरी को मिले 20 पॉजिटिव केस, 11 जनवरी को मिले 33 पॉजिटिव केस, 12 जनवरी को मिले 30 पॉजिटिव केस और 13 जनवरी को आए 61 पॉजिटिव मरीजों को होम क्वारैंटाइन करा दिया है। लेकिन जिले में एक साथ 170 एक्टिव केसों से स्वास्थ्य विभाग की धड़कनें बढ़ गई है।
23 दिन में आए 186 संक्रमित
CMHO डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि देर शाम जारी हुई कोरोना बुलेटिन में 61 नए संक्रमित मिले है। 13 जनवरी को 1579 संदिग्धों की जांच की गई थी। जिसमे RTPCR के 1481 जांच में 61 तो एंटीजन 98 सैंपल में 0 संक्रमित आए है। यहां बीते 23 दिन के भीतर 186 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है। 12 जनवरी को मिले 61 पॉजिटिव के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 170 हो गई है। वहीं 3 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कोरोना की चपेट में स्वास्थ्य विभाग
दावा है कि स्वास्थ्य विभाग के एक दर्जन से ज्यादा लोग चपेट में आ चुके है। ऐसे में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, एसजीएमएच, जीएमएच और जिला अस्पताल में हड़कंप की स्थितियां है। फिलहाल स्वास्थ्य अमला संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री खंगाल रहा है। चर्चा है कि संक्रमित मरीज ज्यादार बाहर से लौटे है। वहीं कई लोग कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए है। प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर सभी को होम क्वारैंटाइन कराया जा रहा है। जिससे संक्रमण आगे न बढ़ सके।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.