पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंरतलाम जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है । बीते 1 हफ्ते में औसतन 50 मरीज रोज मिले हैं। गुरुवार रात आई रिपोर्ट में रतलाम जिले में 66 मरीज मिले हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 350 तक पहुंच गई है। लगातार बड़ी संख्या में मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट पर बना हुआ है। नवोदय विद्यालय आलोट कि 16 और 17 वर्षीय छात्राएं भी कोरोना पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आए कुछ मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। जबकि महिलाओं और बच्चों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
स्कूली छात्रों में भी तेजी से फैल रहा संक्रमण, लेकिन स्कूल की कक्षाओं पर पाबंदी नहीं
जिस तरह से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है। रतलाम शहर ही नहीं पॉजिटिव मरीज अब अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आ रहे हैं। जिसमें 6 वर्ष के बच्चों से लगाकर 73 वर्ष के बुजुर्ग शामिल है । कई स्कूली छात्र भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं बावजूद इसके स्कूल की कक्षाओं को बंद करने का पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है । गुरुवार को आई रिपोर्ट में आलोट नवोदय विद्यालय की दो छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई है । जिसके बाद उनके संपर्क में आई अन्य छात्राओं की भी टेस्टिंग की जा रही है ।सैलाना बाजना के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण फैल रहा है ।वहीं ,जिले के कई गांव में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.