पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंरेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव में बीजेपी और पूर्व मंत्री कैलाश चावला के बेटे प्रितेश चावला ने तीसरी बार बाजी मारी है। इसके पहले वे वर्ष 2012 और 2016 में रेड क्रॉस के चेयरमैन रहे हैं। वहीं राहुल सोनी इस बार वाॅइस चेयरमैन चुने गए। इस चुनाव में जनसेवा गुट के 21 सदस्यों ने जीत दर्ज की है। मंदसौर में गुरुवार देर रात रेडक्रॉस सोसायटी के चुनाव परिणाम घोषित हुए। इसमें रेडक्रॉस सोसायटी के 3076 सदस्यों में से 777 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस चुनाव में सीधा मुकाबला जनसेवा पैनल और सद्भावना पैनल के बीच रहा। चुनाव प्रक्रिया के दौरान मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, मध्यप्रदेश किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह माच्छोरिया सहित दिग्गज भाजपा एवं कांग्रेस के नेता मतदान स्थल पर उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.