पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंदो दिन बाद एक बार फिर से जिले में कोरोना संक्रमण ने फिर से पैर पसारा है। 15 जनवरी को कोरोना के कुल 9 मरीज सामने आए हैं। देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि 554 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट में 9 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना के तीसरी लहर में अब तक का ये सबसे बड़ा आकड़ा है। इनमें महुवी और पतलासी के एक-एक व्यक्ति, शामगढ़ और मेलखेड़ा का एक, भानपुरा का एक,मंदसौर के तीन और दलौदा के 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं आज चार व्यक्तियों को आइसोलेशन से डिस्चार्ज भी किया गया है। जिले में तीसरी लहर के अब तक 40 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं। जिनमें कुल 21 एक्टिव मरीज हैं और 19 मरीज अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.