पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

लंबे समय से नहीं हुई सड़कों की मरम्मत:उखड़ी सड़काें से नंगे पैर जल चढ़ाने जा रहीं महिलाएं

सिलवानी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
इस तरह उखड़ी पड़ी मंदिर जाने  वाली सड़क। - Money Bhaskar
इस तरह उखड़ी पड़ी मंदिर जाने वाली सड़क।

नगर में बुधवार को घट स्थापना के साथ शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं ने पहले दिन मंदिरों में पहुंचकर मां शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा का पूजन किया। नवरात्र के दौरान नगर की उखड़ी सड़कें श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं। नगर में रोजाना सुबह पांच बजे से सैकड़ों की संख्या में छोटी-छोटी कन्याएं, युवतियां, महिलाएं नंगे पैर नगर के सभी प्राचीन माता मंदिरों पर जल चढ़ाने के लिए पहुंच रही हैं।

नवरात्र महोत्सव के दौरान नगर के प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर जमुनियापुरा, मां विजयासन मंदिर, बजरंग चौराहा अनगढ़ हनुमान मंदिर, गांधी आश्रम शिव मंदिर, लालघाटी माता मंदिर सहित नगर के अन्य मंदिरों को सजाया गया है। इसके साथ ही मंदिरों में घट स्थापना व जवारे भी बोए गए। इन दिनों सुबह 5 बजे से सुबह 11 बजे तक मंदिर में जल चढ़ाने के लिए महिलाएं पहुंच रही हैं। शाम को आरती के बाद मंदिर में भजन पूजन, भजन संध्या आदि कार्यक्रम हो रहे हैं।

सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री से दिक्कत
नगर की प्रमुख सड़कों पर सड़क किनारे पड़ी गिट्टी, रेत आदि से मंदिर में जल चढ़ाने जाने वाली महिलाओं को परेशानी हो रही है। यह सामग्री नंगे पैर मंदिर जाते समय चुभ रही है। इसके अलावा नगर की प्रमुख सड़कों पर हुए गड्ढे भी परेशानी का कारण बन रहे हैं। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से नगर की सड़कों पर हुए गड्ढों की मरम्मत कराने और सड़क पर लगे भवन निर्माण सामग्री के ढेरों को हटवाने की मांग की है।