पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

किसान ने राजस्व रिकॉर्ड में छेड़खानी की शिकायत की थी:अधिकारी के स्थान पर खुद रिकॉर्ड बदलने वाला पटवारी निलंबित

सिलवानी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने पटवारी दीवान सिंह को राजस्व रिकाॅर्ड में हेराफेरी करने पर निलंबित कर दिया है। इस पटवारी ने राजस्व अधिकारी के स्थान पर स्वयं राजस्व रिकाॅर्ड को बदल दिया था। इसकी शिकायत किसान ने की थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर सिलवानी एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने पटवारी के खिलाफ प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर के पास भेजा था।

सिलवानी एसडीएम के अनुसार 19 मार्च 2023 को फादर पालपेरिम पिल्लई उर्फ फादर पाल पेरिमबुल्लई एवं फादर बिन्नी केजे, आकेवी जोस निवासी पुष्पा हाईस्कूल सिलवानी ने हल्का नंबर 35, बेगवा कला ग्राम रमपुरा खुर्द के सर्वे नं. 84, 88/1/1 के संबंध में शिकायती आवेदन दिया था। इसमें बताया गया था कि पटवारी हल्का नंबर 35 बेगवाकला ग्राम रमपुरा खुर्द के पटवारी दीवान सिंह ने बिना किसी सक्षम स्वीकृति के सर्वे नं. 84 एवं 88/1/1 को वर्ष 2022-23 में राजस्व रिकॉर्ड को बदल दिया है।

जब इसकी जांच कराई गई तो वह सही पाई गई। पटवारी ने अधिकारी की बिना स्वीकृति के खुद राजस्व रिकार्ड में इंट्री कर दी थी। इसी आधार पर पटवारी को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में दीवान सिंह पटवारी का मुख्यालय तहसील देवरी नियत किया गया है।