पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

रायसेन में गणगौर पर्व:शोभायात्रा में खूब नाची महिलाएं, मिश्र तालाब में किया विसर्जन

रायसेन2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

एक ही परिधान में सिर पर ईसर और गौरा की झांकी लेकर ढोल की थाप पर अग्रवाल और महेश्वरी समाज की महिलाएं नृत्य करते हुए चल रही थी जगह-जगह फूल बरसाकर लोग उनका स्वागत कर रहे थे। कुछ ऐसा नजारा था गणगौर पर्व पर रायसेन शहर का। नगर में माहेश्वरी समाज और अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा धूमधाम के साथ गणगौर पर्व मनाया जा रहा है।

शनिवार शाम 5 बजे शहर के मुखर्जी नगर से माहेश्वरी समाज की गुंजन गुंजन राठी और यशवंत नगर से अग्रवाल समाज की सपना अग्रवाल के निवास से शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। जो की प्राचीन मिश्र तालाब पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए गणगौर का विसर्जन किया । इस शोभायात्रा में माहेश्वरी और अग्रवाल समाज की महिलाएं ने जमकर नृत्य किया सेल्फी भी ली शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रायसेन के प्राचीन मिश्र तालाब पर पहुंची यह गणगौर की समाज की महिलाओं ने पूजा अर्चना करते हुए गणगौर का विसर्जन किया।