पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फॉर्म भरे जाने के लिए आज से रायसेन सहित जिले भर में कैंप लगाए गए। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं। जिले के अंबाडी में आयोजित कैंप में भोपाल कमिश्नर मालसिंह भयडिया ने शुभारंभ किया। इस मौके कलेक्टर अरविंद दुबे भी मौजूद थे, उन्होंने उपस्थित महिलाओं नागरिकों को लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी देते हुए सभी पात्र महिलाओं से आवेदन भरने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने के लिए महिला की समग्र आईडी में ई-केवायसी होना जरूरी है। यह सभी जगह निशुल्क की जा रही है। यदि किसी भी व्यक्ति या दुकानदार द्वारा फॉर्म या ई केवायसी के रुपए मांगे जा रहे है तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
10 स्थानों पर लाडली बहना के फॉर्म भरने के लिए लगाए कैंप
शहर में 10 स्थानों पर फॉर्म भरे जाने के लिए कैंप आयोजित किया गए जिसमें पशु चिकित्सालय और उद्योग विभाग केंद्र पर प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्थाएं की गई थी। यहां महिलाओं को बैठने के लिए कुर्सी और टेंट भी लगाया गया था लेकिन महिलाएं यहां सुबह से ही पहुंच गई थी। पूरे मध्यप्रदेश में एक साथ एक ही साइट पर फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया के कारण साइट बहुत देरी से शुरू हुई, जिस कारण महिलाओं को इंतजार भी करना पड़ा।
पशु चिकित्सालय आयोजित कैंप में ईकेवाईसी सहित महिलाओं के फॉर्म भरे जाने की सुविधा भी प्रशासन द्वारा की गई थी। इस कैंप का भोपाल संभागायुक्त मालसिंह भयडिया और नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अंजू भदौरिया सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.