पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

13 साल बाद 5वीं-8वीं की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा आज:342 केंद्राें पर 47 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा

रायसेन2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जिले भर में 13 साल बाद पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर कराई जा रही है। यह परीक्षाएं शनिवार से शुरू होंगी। इनके लिए जिलेभर में 342 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर करीब 47 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र सुबह 8 बजे जन शिक्षा केंद्र से प्राप्त होंगे। इन्हें परीक्षा केंद्र पर ले जाकर 8.45 बजे खोलकर परीक्षा कराई जाएगी।ॉ

डीपीसी एसके उपाध्याय ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इन परीक्षाओं के लिए उत्तर पुस्तिका कम प्रश्न पत्र सभी जनशिक्षा केंद्रों पर पहुंचा दिए गए हैं, जो परीक्षा शुरू हाेने से एक घंटे पहले ही जन शिक्षा केंद्र से शिक्षक प्राप्त कर सकेंगे। सुबह 8.30 बजे प्रश्न पत्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचाना अनिवार्य किया गया है। परीक्षा सुबह 9 से 11.30 बजे होगी। इसके बाद शिक्षक सफेद थैली में 5 वीं और पीली थैली में 8 वीं की उत्तर पुस्तिकाओं को शील्ड पैक करेंगे। इसके बाद उन्हें 12.30 से 1 बजे तक जन शिक्षा केंद्र पर ले जाकर जमा कराएंगे।

नकल रोकने के लिए बनाए उड़नदस्ता
डीपीसी श्री उपाध्याय ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने लिए उड़नदस्तों का भी गठन किया गया है। जिला स्तर पर सात , प्रत्येक ब्लॉक पर एक-एक और 70 जन शिक्षा केंद्र पर एक-एक उड़नदस्ता बनाया गया है, जो किसी भी समय परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षाओं का जायजा लंेगे। कलेक्टर द्वारा िजले के सभी एसडीएम और सीईओ को भी परीक्षा की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।