पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंफिल्मों में नाग-नागिन के बदले की कई कहानियां आपने देखी और सुनी होगी। एक ऐसी ही हैरान करने वाली असल कहानी सामने आई है। एक किसान ने अनजाने में नागिन को मार डाला। जिसके बाद गुस्से में नाग फुफकारने लगा। नाग के हमले का मूड देखकर किसान ने हंसिये से उसके दो टुकड़े कर दिए। दो टुकड़ों में कटने के बाद भी नाग ने उछलकर किसान को डस लिया। पांच दिन चले इलाज के बाद किसान की मौत हो गई। मौत से पहले किसान ने परिजनों को बताई पूरी कहानी...पढ़िए उसी की जुबानी
जिस हाथ से काटा उसी पर डस लिया
बेगमंगज के महुआखेड़ा गांव के रहने वाले किसान अनिल शर्मा ने बताया-20 नवंबर का दिन था। मैं अपने ट्रैक्टर से बखरनी के लिए बाड़े से सफाई करवा रहा था। ट्रैक्टर मेरा ड्राइवर नीलेश लोधी चला रहा था। सफाई के दौरान खेत में नाग-नागिन का जोड़ा ट्रैक्टर के टायर की चपेट में आ गया था। ट्रैक्टर से कुचले जाने के कारण नागिन की मौत हो गई। नागिन की मौत के बाद नाग ने फन फैला लिया और फुफकारने लगा। नाग ने मेरे ऊपर दो बार हमले किए। इसके बाद मैंने नाग को दो टुकड़ों में काट दिया। इसके बाद नाग ने तीन फीट छलांग लगाई। जिस हाथ से मैंने उसके दो टुकड़े किए थे उसी हाथ पर सांप ने मुझे डस लिया। सांप के डंसते ही मेरा ड्राइवर मुझे अस्पताल लेकर पहुंचा।
बेगमगंज से सागर और सागर से भोपाल रेफर
किसान को उसका ड्राइवर बेगमगंज के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा था। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सागर रेफर कर दिया। सागर मेडिकल कॉलेज में किसान के शरीर से जहर निकालने के लिए हाथ और दिल के पास कट लगाया गया। इसी कट से जहरीला खून निकाला गया। कुछ समय बाद उसकी हालत फिर बिगड़ने लगी तो उसे सागर से भोपाल रेफर कर दिया गया। जहां गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शी ड्राइवर बोला-पूंछ के बल खड़ा था सांप
किसान अनिल के ड्राइवर नीलेश लोधी ने बताया कि खेत में सफाई के दौरान मैं ट्रैक्टर से बरखनी कर रहा था। इसी दौरान नाग-नागिन का जोड़ा ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दब गया। इसमें एक की मौत हो गई। वहीं, दूसरा सांप फुफकारते हुए 3 से 4 फीट ऊपर पूंछ के बल खड़ा गया। उसने मुझे डसने की कोशिश की। उसके फन मारते ही मैंने पैर पीछे कर लिए। उसने उछलकर अनिल के हाथ में डस लिया। उनके हाथ से खून बहता देख मैंने पास में काम कर रहे और लोगों को बुलाया और उनके हाथ को गमछे से कसा। इसके बाद उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे।
जख्मी सांप भी डस सकता है...
पशु चिकित्सक सहायक क्षेत्राधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव का कहना है कि अगर सांप जख्मी भी हो जाए या उसके दो टुकड़े हो जाएं तो भी वह उछल सकता है। जहर उसके जबड़े में रहता है। उसके डसने से व्यक्ति की मौत हो सकती है।
यह भी पढ़ें
सागर के भाग्योदय परिसर में घुसा कोबरा:पाइप के अंदर छिपा बैठा था सांप
सागर के खुरई रोड स्थित भाग्योदय परिसर में कोबरा घुस गया। सांप देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सांप परिसर में पड़े पानी के पाइपों में घुस गया। जिसके बाद परिसर में काम कर रहे मजदूरों ने पाइप को दोनों तरफ से बंद कर दिया और तुरंत स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी। पढ़ें पूरी खबर
अशोकनगर में सांप के डसने से 14 साल की किशोरी की मौत
बेलई गांव की रहने वाली एक 14 साल की किशोरी की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई । किशोरी अपने घर में परिवार के सभी लोगों के साथ सो रही थी। देर रात अचानक से कच्चे घर के छत पर से सांप किशोरी के ऊपर गिर गया जिसके बाद परिवार के सभी लोग तो इधर-उधर हो गए लेकिन किशोरी को सांप ने डस लिया। पढ़ें पूरी खबर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.