पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

लाड़ली बहना योजना:आज से एक माह तक रोज लगेंगे कैंप

रायसेन2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शहर में 25 मार्च से 10 दस स्थानों पर लाड़ली बहना के फार्म भरने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में ई-केवाईसी की प्रक्रिया भी पूरी कराई जा सकेगी। यह कैंप जिला प्रशासन और नगर पालिका के सहयोग से आयोजित किए जा रहे हैं। यह कैंप एक माह तक लगेंगे, जिनमें सभी महिलाओं के फार्म भरवाए जाएंगे।

शहर के वार्ड क्रमांक 1, 2 के लिए कदीर भाई का बाड़ा, वार्ड 3,5 के लिए कोविड सेंटर इंडियन चौराहा, वार्ड 4 के लिए प्राथमिक शाला सैटेलाइट गोपालपुर और माध्यमिक शाला भवन कलेक्ट्रेट काॅलोनी, वार्ड 6, 7 का कैंप उद्योग भवन, वार्ड 8, 16 का कैंप प्राथमिक शाला पुराना थाना अंबेडकर भवन, वार्ड 9,10 का कैंप आंगनबाड़ी वार्ड 9 पशु चिकित्सालय, वार्ड 13 का कैंप प्राथमिक शाला ताजपुर महल और आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड 14, 15 का कैंप छात्रावास पाटनदेव और वार्ड 17, 18 का कैंप प्राथमिक शाला संजय नगर और प्राथमिक शाला शिकारीपुरा में लगाया जाएगा।