पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

ड्राइवर-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान:हादसा... बालमपुर घाटी में रिवर्स होकर पलटा आटे से भरा ट्रक

दीवानगंज2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बालमपुर घाटी पर शुक्रवार को विदिशा से भोपाल की ओर जा रहा आटा से भरा ट्रक बालमपुर घाटी चढ़ते वक्त पीछे रिवर्स होकर पलट गया। इससे ड्राइवर और क्लीनर को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीए 8951 विदिशा से आटे की बोरिया भरकर भोपाल जा रहा था, जैसे ही बालमपुर घाटी चढ़ने लगा तो सामने से दूसरा वाहन आ जाने के कारण ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाया।

ब्रेक लगने के बाद भी ट्रक पीछे रिवर्स होकर 10 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गया। ट्रक पलटने के कारण उसमें भरी आटे की बोरिया खाई में बिखर गईं। हालांकि ड्राइवर व क्लीनर को मामूली से चोट अाई है। अगर ट्रक के पीछे काेई दूसरा वाहन होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।