पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करें16 साल बाद कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से प्रारंभ हुई है। यह परीक्षा 2006 में आखिरी बार हुई थी। उसके बाद इस साल यह बोर्ड परीक्षा फिर से शुरू हुई। हालांकि पिछले वर्ष सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए ही बोर्ड परीक्षा शुरू की गई थी। लेकिन वर्तमान सत्र में शासकीय, प्राइवेट सभी स्कूलों के छात्रों को बोर्ड पैटर्न पर ही परीक्षा देनी है।
सुबह परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी 8:30 बजे पहुंच गए थे। जिसमें सबसे ज्यादा परीक्षार्थी आदर्श कन्या स्कूल के परीक्षा केंद्र पर 362 पर वार्ड 8 के परीक्षा केंद्र पर 307 परीक्षार्थी शामिल हुए यहां परीक्षार्थी अधिक होने के कारण कुछ अव्यवस्थाएं भी नजर आई। वहीं, कुछ केंद्रों पर फर्नीचर नहीं होने के कारण बच्चों को नीचे बैठकर परीक्षा दी।
रायसेन जिले में परीक्षा के लिए 342 केंद्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा 81 परीक्षा केंद्र सांची विकासखंड और सबसे कम 28 केंद्र गैरतगंज ब्लॉक में बनाए जिन स्कूलों में कम बच्चे संबंधित कक्षा में हैं, उन्हें भी परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई है। जिला शिक्षा केंद्रसे प्राप्त जानकारी के अनुसार 5वीं कक्षा में 23 हजार 974 और आठवीं कक्षा में 23 हजार 429 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल है दोनों कक्षाओं में कुल 47 हजार 403 परीक्षार्थी दर्ज हैं। परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक रखा गया।
रायसेन शहर संकुल केंद्र के तहत दस परीक्षा केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों पर पांचवीं कक्षा के 810 और आठवीं के 744 परीक्षार्थी सहित कुल 1554 परीक्षार्थी दर्ज हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.